
Biswanath, Assam : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को असम के पहले तकनीकी और व्यावसायिक विश्वविद्यालय ‘शहीद कनकलता बरुवा राज्य विश्वविद्यालय’ की आधारशिला रखी। यह विश्वविद्यालय बिस्वनाथ जिले के गोहपुर स्थित भोलागुड़ी में 241 एकड़ भूमि पर विकसित किया जाएगा।
लगभग 415 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस अत्याधुनिक विश्वविद्यालय में सात लाख वर्ग फीट क्षेत्रफल में शैक्षणिक ब्लॉक, दो हजार विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं, 1620 विद्यार्थियों के लिए छात्रावास, शिक्षकों व कर्मचारियों के आवासीय परिसर, अतिथि गृह तथा आधुनिक छात्र सुविधा केंद्र का निर्माण किया जाएगा।
राज्य सरकार की ‘कुशल और नवाचार-प्रधान कार्यबल’ तैयार करने की दृष्टि के अनुरूप यह विश्वविद्यालय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, साइबर सिक्योरिटी, ब्लॉकचेन, ड्रोन व नेविगेशन तकनीक, क्वांटम कंप्यूटिंग, ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और स्मार्ट सिटी सिस्टम जैसे उभरते तकनीकी क्षेत्रों में पाठ्यक्रम प्रदान करेगा।
इस अवसर पर वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि यह परियोजना युवाओं को भविष्य उन्मुख क्षेत्रों में अवसर उपलब्ध कराने और असम को कौशल आधारित उच्च शिक्षा का केंद्र बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह विश्वविद्यालय प्रदेश के आर्थिक और तकनीकी विकास को नई ऊंचाई देगा।














