
Hathras : जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अतुल वत्स ने आपराधिक मामलों में संलिप्त दोषियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने तहसीलवार और थानावार सामान्य घटनाओं तथा समस्याओं की समीक्षा की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), अपर पुलिस अधीक्षक, संबंधित उप-जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस एवं थाना अध्यक्षों से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर कहा कि प्रशासन एवं पुलिस संयुक्त रूप से टीम बनाकर कार्य करें। विशेष रूप से भूमि विवाद, अवैध कब्जा, पैमाइश से संबंधित प्रकरणों, गुण्डा तत्वों एवं महिला अपराधों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जाए और थाना दिवस के अवसर पर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि सामान्य घटनाओं पर पैनी नजर रखी जाए ताकि कोई भी छोटी घटना आगे चलकर बड़ा रूप न ले सके। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी घटना को घटित होने से पहले ही रोका जा सके तो यह प्रशासन और पुलिस के बेहतर तालमेल और दक्षता का प्रमाण है। उन्होंने आपराधिक मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने और आगामी चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए संभावित समस्याओं पर अग्रिम रूप से कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी क्षेत्राधिकारी पुलिस एवं थाना अध्यक्षों को थाना दिवस के प्रभावी क्रियान्वयन, समस्याओं के त्वरित समाधान तथा प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुए जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।









