भैया, मत करो प्लीज! रैपिडो ड्राइवर ने बाइक पर पीछे बैठी युवती से की गंदी हरकत

बेंगलुरु में एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठे हैं। एक रैपिडो बाइक टैक्सी ड्राइवर पर महिला यात्री के साथ बदसलूकी का गंभीर आरोप लगा है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। महिला ने अपनी आपबीती सोशल मीडिया पर साझा की और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना गुरुवार शाम करीब 4 बजे की है।

विल्सन गार्डन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक रैपिडो कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। महिला ने इंस्टाग्राम पर अपनी पूरी कहानी बताई, जिसमें उसने लिखा, “मैं चर्च स्ट्रीट से अपने पीजी लौट रही थी। तभी ड्राइवर ने बाइक चलाते-चलाते मेरे पैर पकड़ने की कोशिश की।” महिला ने बताया कि घटना इतनी तेज थी कि वह समझ ही नहीं पाईं। जब ड्राइवर ने दोबारा ऐसा किया, तो उन्होंने चिल्लाकर कहा, “भइया, क्या कर रहे हो, मत करो!” लेकिन ड्राइवर रुका नहीं।

डर के मारे महिला चुपचाप अपनी मंजिल तक पहुंचीं क्योंकि वह उस इलाके में नई थीं और रास्ता नहीं जानती थीं। इस दौरान वह बहुत असहज और असुरक्षित महसूस कर रही थीं।

जब वह अपने गंतव्य पर पहुंचीं, तो एक राहगीर ने उनकी परेशानी भांपी। उसने पूछा कि क्या हुआ, और महिला ने पूरी घटना बताई। राहगीर ने ड्राइवर को रोककर कड़ी नाराजगी जताई। ड्राइवर ने माफी मांगी, लेकिन जाते-जाते उसने महिला की ओर उंगली दिखाई, जिससे वह और भी डर गईं।

महिला ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “मैं यह कहानी इसलिए शेयर कर रही हूं ताकि कोई और लड़की ऐसा अनुभव न करे। चाहे कैब हो, बाइक हो या कोई अन्य सवारी, हमें सुरक्षित महसूस करना चाहिए। मेरे साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ, लेकिन इस बार का डर मुझे चुप नहीं रहने दे रहा।” उनकी पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, और लोग उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : बिहार में सीएम योगी बोले- ‘राजग की सरकार बनेगी, तो बिहार का नौजवान रोजगार पाएगा, अपराधी जेल जाएगा’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें