
बृजमनगंज, महराजगंज। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बृजमनगंज स्थित कलवारगढ़ के समीप चार पहिया वाहन व बाइक की आपस में टक्कर से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतना भीषण थी कि कार करीब 5-7 फिट नीचे गड्ढे में जा गिरी और एयर बैग खुल गया जिससे चालक व उसमे सवार सुरक्षित बच गए। साथ ही मौका पाकर वह भागने में सफल रहे। इस घटना से गांव में मातम छा गया।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि बाइक पर सवार महेश पुत्र रामदास उम्र 40 वर्ष अजय पुत्र विश्वनाथ उम्र 42 निवासी ग्राम बान्हा सोनचिरैया थाना कोल्हुई जनपद महाराजगंज अपने घर जा रहे थे। उसी दौरान कलवार गढ़ के पास एक चार पहिया वाहन की चपेट में आ गए। दुर्घटना इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों की तत्काल घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतकों के शव को सीएचसी बृजमनगंज लाया गया। जहां पर आवश्यक कारवाई करते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद देर रात पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा अनिरुद्ध कुमार सीएससी बृजमनगंज पहुंच स्थिति का जायजा लिया साथ ही थानाध्यक्ष को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इस मामले में मृतक अजय चौरसिया की पत्नी कौशिल्या चौरसिया की तहरीर पर बृजमनगंज पुलिस ने वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई
यह भी पढ़े : बिहार में सीएम योगी बोले- ‘राजग की सरकार बनेगी, तो बिहार का नौजवान रोजगार पाएगा, अपराधी जेल जाएगा’









