Banda : रेलवे स्टेशन पहुंचने पर बनारस खजुराहो वंदेभारत का हुआ भव्य स्वागत

  • सांसद, राज्यमंत्री और सदर विधायक ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया
  • छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांधा
  • पुष्प वर्षा कर ट्रेन चालक दल का स्वागत किया

Banda : बनारस से खजुराहो तक संचालित पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस से उद्घाटन किया। निर्धारित रूट पर चलती हुई भगवा रंग की आठ कोच की फूलों से सजी ट्रेन दोपहर 2:15 बजे यहां पहुंची। इस दौरान स्टेशन परिसर में उत्साहपूर्ण माहौल में भव्य स्वागत किया गया। कुछ देर ठहराव के बाद सांसद, राज्यमंत्री और सदर विधायक ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया। इस दौरान देशभक्ति के नारों से स्टेशन परिसर गूंज उठा।

छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी से खजुराहो के लिए नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन धार्मिक स्थलों प्रयागराज, चित्रकूट और बांदा से होते हुए खजुराहो तक जाएगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्वागत के लिए रेलवे स्टेशन विशेष रूप से सजाया गया। कई राजनीतिक दलों के साथ आम लोगों ने स्वागत समारोह में भागीदारी की। ट्रेन के स्टेशन पहुंचते ही देशभक्ति के नारे गूंज उठे। जनप्रतिनिधियों और लोगों ने ट्रेन चालक दल पर पुष्प वर्षा की और उन्हें फूलों की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
सदर विधायक ने कहा कि पीएम मोदी के 2047 विकसित भारत के संकल्प में बुंदेलखंडवासियों को यह सौगात मिली है। इस ट्रेन के संचालन से बुंदेलखंड की आर्थिक, सांस्कृतिक और पर्यटन क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी। इससे पूर्व डबल इंजन की सरकार ने बुंदेलखंडवासियों को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के रूप में सौगात दी थी।

जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि यह ट्रेन नए भारत के संकल्प का प्रतीक है। मोदी सरकार ने बुंदेलखंडवासियों को नई सौगात दी है। इससे बुंदेलखंड क्षेत्र के पर्यटन और सांस्कृतिक क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। सशक्त बुंदेलखंड निर्माण से देश मजबूत होगा। उन्होंने दावा किया कि यह ट्रेन विकसित भारत की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
इस मौके पर उत्तर मध्य रेल के एडीआरएम नंदिश शुक्ला, भाजपा जिला प्रभारी रामकिशोर साहू, नगर पालिका परिषद चेयरमैन मालती गुप्ता बासू, बड़ोखर खुर्द ब्लॉक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनी, पूर्व मंत्री शिवशंकर सिंह पटेल, जगराम सिंह चौहान, राजकुमार राज, अमित सेठ भोलू, राकेश गुप्ता दद्दू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

मानिकपुर व अतर्रा में स्टापेज बढ़ाने की मांग
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आयोजित भव्य स्वागत समारोह के दौरान बांदा-चित्रकूट सांसद कृष्णा देवी पटेल ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के मानिकपुर और अतर्रा स्टेशनों पर वंदे भारत ट्रेन का ठहराव नहीं होना अफसोसजनक है। उन्होंने कहा कि ये दोनों स्टेशन महत्वपूर्ण हैं। वह रेल मंत्री से मुलाकात कर इन स्टेशनों पर ठहराव की मांग करेंगी। वंदे भारत ट्रेन के संचालन से बुंदेलखंड में व्यापार और पर्यटन को नई दिशा मिलेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें