
Hathras : सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के पास शनिवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। अलीगढ़ की ओर से आ रहे भूसे से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से एटा डिपो की बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज़ थी कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर भूसा लेकर सिकंदराराऊ की दिशा में जा रहा था, तभी पीछे से तेज़ रफ्तार में आ रही बस ने लापरवाहीपूर्वक ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर चालक को मामूली चोटें आईं। घायल चालक को तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) सिकंदराराऊ भेजा गया।
सौभाग्य से इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और हाईड्रा मशीन की मदद से पलटे हुए ट्रैक्टर को सीधा कराया, जिससे यातायात सामान्य हो गया।
उप निरीक्षक मनु यादव ने बताया कि लापरवाही बरतने वाले बस चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।









