
हाथरस। सासनी कोतवाली क्षेत्र के भांबूनगला गांव में एक निर्माणाधीन मकान में काम करते समय एक राजमिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, घायल राजमिस्त्री की पहचान समसामई निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र नोहावत सिंह के रूप में हुई है। राजेंद्र सिंह भांबूनगला गांव में एक घर में राजमिस्त्री का काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वह मकान में चिनाई का कार्य करने के साथ-साथ घर के लिए सीढ़ियों को पाटने (ढलाई) का काम कर रहे थे। इसी दौरान, वह अचानक ऊंचाई से नीचे गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद, घर में मौजूद लोगों ने तुरंत घायल राजमिस्त्री को सासनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया। डॉक्टरों ने वहाँ उन्हें प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन उनकी गंभीर चोटों को देखते हुए और उनकी नाजुक हालत के कारण, उन्हें तत्काल बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़े : बिहार में सीएम योगी बोले- ‘राजग की सरकार बनेगी, तो बिहार का नौजवान रोजगार पाएगा, अपराधी जेल जाएगा’









