
सिलीगुड़ी। एक युट्यूबर पर ‘रील’ बनाने के बहाने युवती के साथ दुष्कर्म करने का आरोप शनिवार को सामने आया है। पुलिस ने सिलीगुड़ी के उक्त नामचीन यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युट्यूबर का नाम पूर्वा लामा है। घटना सितंबर महीने की बताई जा रही है। जबकि शिकायत अक्टूबर में दर्ज की गई थी।
सूत्रों के अनुसार, पीड़िता की पहचान कुछ महीने पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पूर्वा लामा से हुई थी। इसी कड़ी में दोनों के बीच बातचीत बढ़ी। आरोप है कि यूटूबर ने युवती को ज्यादा व्यूज पाने के लिए साथ में काम करने का प्रस्ताव दिया। युवती पढ़ाई के सिलसिले में दूसरे राज्य में रहती है। दुर्गा पूजा की छुट्टियों में सिलीगुड़ी अपने घर लौटी थी। तभी युट्यूबरपूर्वा लामा ने उसे शहर के शहीद नगर स्थित अपने कैफ़े में बुलाय।
आरोप है कि रील शूट के नाम पर युट्यूबर ने ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में पीड़िता के परिवार की ओर से भक्तिनगर थाने में युट्यूबर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की और आरोपित युट्यूबर पूर्वा लामा को गिरफ्तार कर लिया। भक्तिनगर थाने की पुलिस पुरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : अखिलेश दुबे का करीबी बनकर भाजपा नेता को दी धमकी, कहा- ‘घर से उठवाकर मरवा दूंगा…’














