
Russia Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध एक बार फिर भयावह रूप में सामने आया है। शनिवार तड़के, रूस ने पूर्वी यूक्रेन के Dnipro शहर में एक नौ मंजिला इमारत पर ड्रोन हमला किया। यह हमला उस वक्त हुआ, जब ज्यादातर लोग सो रहे थे। यूक्रेनी इमरजेंसी सर्विस के मुताबिक, इस हमले में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं।
हमले के बाद, इमारत में आग लग गई और कई अपार्टमेंट पूरी तरह से नष्ट हो गए। राहतकर्मियों ने पांचवीं मंजिल से महिला का शव बरामद किया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। Dnipro, यूक्रेन का चौथा सबसे बड़ा शहर है, और रूस ने यहां पहले भी कई बार मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं। बताया जा रहा है कि रूस ने हाल के दिनों में अपनी ड्रोन और मिसाइल हमलों की तीव्रता बढ़ा दी है। यूक्रेनी एनर्जी ऑपरेटर के अनुसार, रूस लगातार बिजली ग्रिड को निशाना बना रहा है, जिससे कई इलाकों में पावर कट का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, दूसरी ओर, पूर्वी मोर्चे पर स्थित Pokrovsk शहर में युद्ध निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। यह शहर डोनetsk क्षेत्र के लिए रणनीतिक रूप से बेहद अहम माना जाता है। विश्लेषकों के अनुसार, Pokrovsk की लड़ाई अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रुख को भी प्रभावित कर सकती है।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया है कि उनकी सेना जीत के करीब है, और उन्होंने कहा है कि शांति वार्ता के लिए यूक्रेन को डोनबास क्षेत्र, यानी डोनetsk और लुहान्स्क, छोड़ना होगा।
यह भी पढ़े : अखिलेश दुबे का करीबी बनकर भाजपा नेता को दी धमकी, कहा- ‘घर से उठवाकर मरवा दूंगा…’














