Maharajganj : परतावल में अजगर मिलने से मचा हड़कंप, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू

Maharajganj : नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 8, छत्रपति शिवाजी नगर में शनिवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्थानीय किसान काशी गुप्ता के खेत में अचानक एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया। अजगर को रेंगते देख आसपास काम कर रहे लोगों में अफरातफरी और दहशत का माहौल फैल गया। कुछ ही पलों में इस खबर की चर्चा पूरे क्षेत्र में फैल गई और खेत में ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी।

वार्ड निवासी राकेश गुप्ता ने तुरंत समझदारी दिखाते हुए घटना की सूचना वन विभाग और रेस्क्यू टीम को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम महेंद्र कुमार और मिश्रीलाल यादव के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने सुरक्षित तरीके से अजगर को पकड़ने में सफलता हासिल की।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पकड़ा गया अजगर पूरी तरह स्वस्थ है और उसे जल्द ही पनियरा के जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ा जाएगा, ताकि वह अपने प्राकृतिक आवास में लौट सके।

ग्रामीणों ने वन विभाग की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि अगर समय पर रेस्क्यू टीम नहीं पहुंचती, तो बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी। फिलहाल गांव में राहत का माहौल है और लोग अजगर को देखने की इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें