
Gursahayganj, kannauj : शनिवार को स्थानीय कोतवाली में हुए समाधान दिवस पर फरियादियों की लाइन लगी रही। कुल 11 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से पुलिस से संबंधित पाँच का निस्तारण कर दिया गया। शेष के निस्तारण के लिए निर्देश दिए गए।
शनिवार को एडीएम देवेंद्र सिंह, एएसपी अजय कुमार, सीओ सदर अजय प्रताप और कोतवाल अजय कुमार अवस्थी ने समाधान दिवस पर आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं। राजस्व संबंधी तीन प्रार्थना पत्र आए, जिनके निस्तारण के लिए राजस्व विभाग और पुलिस की टीम को भेजा गया है। पुलिस संबंधी आए आठ प्रार्थना पत्रों में से चार में मुकदमा दर्ज किया गया, जबकि अन्य के लिए जांच के आदेश दिए गए।
दीपावली के त्योहार पर अपनी नानी के घर आई डूंगरपुर थाना मोहम्मदाबाद निवासी सुमित गुप्ता की 10 वर्षीय पुत्री नित्या गुप्ता की आंख में एक युवक द्वारा बारूद भरी नाल छुड़ाने पर बारूद चला गया, जिससे उसकी आंख की रोशनी चली गई। इस पर एएसपी ने मामले की जानकारी नित्या से ली और उसके पिता से इलाज के बारे में पूछा। उन्होंने आयुष्मान कार्ड होने की जानकारी ली। पिता ने बताया कि कार्ड नहीं है, जिस पर एएसपी ने आयुष्मान कार्ड बनवाकर उसके माध्यम से इलाज कराने का सुझाव दिया और कार्रवाई का आश्वासन दिया।









