DM व SP ने किया नवीन गल्ला मंडी का निरीक्षण, जिलाधिकारी के निर्देश- ‘सरकारी मूल्य से कम पर न की जाए फसलों की खरीद’

जालौन। किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने और मंडी व्यवस्था को पारदर्शी बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने आज नवीन गल्ला मंडी जालौन का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मंडी में धान खरीद की स्थिति, मूल्य निर्धारण और भुगतान व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि धान की खरीद किसी भी दशा में सरकारी निर्धारित मूल्य से कम पर न की जाए, और यदि कहीं ऐसी शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।जिलाधिकारी ने मंडी सचिव को निर्देशित किया कि मंडी परिसर में स्पष्ट रूप से प्रदर्शित धान मूल्य से कम दर पर किसी भी व्यापारी द्वारा खरीद न की जाए, इसकी सख्त निगरानी सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य प्राप्त हो, यह प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन किसानों की फसल प्राकृतिक कारणों या गिरावट के चलते क्षतिग्रस्त हुई है, उनके साथ अन्याय न हो। ऐसे मामलों में जांच समिति गठित कर वस्तुस्थिति की रिपोर्ट तैयार की जाए, ताकि उन्हें भी मंडी का उचित मूल्य मिल सके।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि किसी भी दशा में किसानों की उपज औने-पौने दामों में नहीं बिकनी चाहिए। उन्होंने मंडी सचिव व खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देशित किया कि किसानों द्वारा उपज की बिक्री के एक सप्ताह के भीतर भुगतान सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसानों को समय पर राहत मिल सके।

मंडी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था एवं खरीद प्रक्रिया का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मंडी में किसी भी प्रकार की अनियमितता, बिचौलिया गतिविधि या अव्यवस्था न होने पाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से किसानों के हित में प्रतिबद्ध है और मंडी व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, शोषण या मूल्य हेराफेरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़े : अखिलेश दुबे का करीबी बनकर भाजपा नेता को दी धमकी, कहा- ‘घर से उठवाकर मरवा दूंगा…’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें