
एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, महिला थाना कैंपस नारी उत्थान केंद्र भवन में 8 नवंबर को टूटने की कगार पर खड़े एक परिवार को समझाकर, फिर से एक साथ रहने के लिए राजी किया गया।
उषा देवी पुत्री स्व. श्री उमाशंकर निवासी नरई थाना सिढ़पुरा, जनपद कासगंज, एवं दिनेश कुमार पुत्र सूरजपाल निवासी कुटैना माफी थाना मिरहची, जिला एटा के बीच आपसी मतभेद के कारण उक्त परिवार परामर्श केंद्र में पत्रावली प्रचलित थी। दोनों को परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग कर समझाया गया तो दोनों अपनी पिछली गलतियों को मानते हुए साथ रहने के लिए तैयार हुए।
बैठक में प्रभारी निरीक्षक श्रीमती ब्रह्मवती, पूजा, काउंसलर डॉ. अशोक कुमार, दुष्यंत यादव, डॉ. मुकुल देव उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : अखिलेश दुबे का करीबी बनकर भाजपा नेता को दी धमकी, कहा- ‘घर से उठवाकर मरवा दूंगा…’









