
Jhansi : जिले के मोंठ कस्बे से वैवाहिक विवाद के चलते एक दर्दनाक घटना सामने आई है। घरेलू कलह से आहत एक युवक ने ज़हर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। फिलहाल युवक की हालत नाज़ुक बताई जा रही है और उसे झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अशोक नगर निवासी 30 वर्षीय रविकांत का शुक्रवार शाम अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। दोनों के बीच कहासुनी बढ़ी और गुस्से में पत्नी मायके चली गई। पत्नी के जाने से आहत रविकांत ने मानसिक तनाव में आकर घर में रखा ज़हरीला पदार्थ खा लिया।
कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। जब परिजनों ने उसे बेसुध हालत में देखा तो घबराकर तत्काल मोंठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने के कारण रविकांत को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक ज़हर का असर काफी तेज था, जिसके चलते उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
परिजनों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पति–पत्नी के बीच घरेलू विवाद चल रहा था। हालांकि मामला किस बात पर बिगड़ा, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।









