
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में 10 नवंबर को पानी की किल्लत रहेगी। जल विभाग के मुताबिक आने वाले साेमवार काे सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक गिरधर लाल माथुर रोड और मुसाहिबगंज के पास रॉ-वॉटर मेन फीडर पाइपलाइन की मरम्मत का काम होगा। इस कारण गऊघाट पंपिंग स्टेशन से ऐशबाग जलकल तक जलापूर्ति बंद रहेगी।
यह जानकारी जलकल विभाग के जीएम कुलदीप सिंह ने शनिवार काे दी। उन्हाेंने बताया कि इस मरम्मत कार्य के चलते इन इलाके में रहने वाली करीब 10 लाख की आबादी प्रभावित होगी। प्रभावित इलाकों में ऐशबाग, राजाजीपुरम, नक्खास, कैसरबाग, लालबाग, मौलवीगंज, नाका हिण्डोला, हजरतगंज (आंशिक) और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं। उन्हाेंने नागरिकों से अपील की कि वे 9 और 10 नवंबर के लिए आवश्यक पानी पहले से स्टोर कर लें, ताकि उन्हें पानी की किल्लत से परेशान न हाेना पड़े।
जीएम ने बताया कि मरम्मत कार्य जरूरी है ताकि आगे जलापूर्ति और बेहतर हो सके। उन्हाेंने कहा कि इस दाैरान किसी भी शिकायत के लिए विभाग ने हेल्पलाइन नंबर 8177054100, 8177054003, 8177054010 और टोल-फ्री 1533 जारी किए हैं। विभाग ने लोगों से अपील की है कि पानी का दुरुपयोग न करें और संयम रखें।














