
Bihar Chunav 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में शनिवार सुबह भारी संख्या में चुनाव चिन्ह युक्त वीवीपैट की पर्चियां बरामद हुई हैं। ये पर्चियां कूड़े में फेंकी मिली हैं, जो चुनावी प्रक्रिया को लेकर सवाल खड़े कर रही हैं। घटना स्थल शितलपट्टी गांव के पास का बताया जा रहा है, जहां 6 नवंबर को विधानसभा सीट पर मतदान हुआ था।
मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इससे पहले, शनिवार सुबह केएसआर कॉलेज के पास कमिटिंग के दौरान मॉक पोल की पर्चियों को फेंकने का मामला प्रकाश में आया था, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई का कदम उठाया है। संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
इस घटना को लेकर राजद ने भी सरकार पर निशाना साधा है। राजद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया कि, “समस्तीपुर के सरायरंजन में भारी संख्या में VVPAT पर्चियां सड़क पर पाई गईं। इन पर्चियों को कब, कैसे और किसके इशारे पर फेंका गया? क्या चुनाव आयोग इसका जवाब देगा? क्या यह सब बाहर से आए डाकुओं के निर्देश पर हो रहा है?”
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि, “समस्तीपुर के डीएम को मौके पर जाकर जांच करने का निर्देश दिया गया है। यह वीवीपैट की मॉक पोल की पर्चियां हैं, इसलिए मतदान प्रक्रिया की निष्पक्षता पर कोई असर नहीं पड़ा है। संबंधित प्रत्याशियों को भी इसकी जानकारी दी गई है। हालांकि, लापरवाही के कारण संबंधित एआरओ को निलंबित किया जा रहा है और एफआईआर दर्ज की जा रही है।”
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को हो चुका है, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को है। मतगणना 14 नवंबर को निर्धारित है। सरायरंजन विधानसभा सीट पर मतदान पहले ही संपन्न हो चुका है, लेकिन वीवीपैट की पर्चियों का मिलना चुनावी प्रक्रिया को लेकर नए सवाल खड़े कर रहा है।
यह भी पढ़े : अखिलेश दुबे का करीबी बनकर भाजपा नेता को दी धमकी, कहा- ‘घर से उठवाकर मरवा दूंगा…’














