अखिलेश दुबे का करीबी बनकर भाजपा नेता को दी धमकी, कहा- ‘घर से उठवाकर मरवा दूंगा…’

कानपुर। गोविंद नगर इलाके में भाजपा श्रम प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक और निवासी अनिल त्रिपाठी को प्राप्त धमकियों ने स्थानीय राजनीति और सामाजिक सुरक्षा पर नई चिंताएं बढ़ा दी हैं। त्रिपाठी ने बताया कि एक अज्ञात फोन नंबर से उन्हें न केवल गालियां दी गईं बल्कि जान से मारने की खुली धमकी भी दी गई।

बीजेपी नेता को अखिलेश दुबे का करीबी बताकर किसी ने फोन पर धमकी दी है। धमकी देने वाले ने कहा कि वह घर से उठवाकर उसकी हत्या करवा देगा। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस धमकी देने वाले की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

भाजपा के श्रम प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक व गोविंद नगर निवासी अनिल त्रिपाठी को पुलिस अधिकारी बनकर एक व्यक्ति ने फोन कर कहा कि वह उन्हें घर से उठा लेंगे और उल्टा लटका कर मार देंगे। उस नंबर के ट्रू कालर में दो नाम दर्ज थे।

पीड़ित ने शुक्रवार को पुलिस आयुक्त से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि फोन करने वाले ने गाली-गलौज करते हुए पूछा कि क्या वह भूपेश अवस्थी को जानते हैं, और फिर गाली देते हुए घर से उठवाकर हत्या की धमकी दी।

आरोपी ने फर्जी मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की धमकी भी दी। उसने संगठन के कई नेताओं का नाम लेकर कहा कि उनकी हिम्मत नहीं है, और तुम भूपेश अवस्थी के समर्थन में पत्र लिखोगे। पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़े : Bihar : बेलागंज में समर्थक पहनाने जा रहे थे 20KG का माला, अचानक धंस गया सीएम नीतीश कुमार का मंच!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें