kannauj : थाना समाधान दिवस पर डीएम–एसपी ने सुनी जनता की समस्याएं, दिए सख्त निर्देश

kannauj : शनिवार को जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने थाना ठठिया में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचकर जनसुनवाई की। दोनों अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को निष्पक्ष व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।

अधिकारियों ने कहा कि जनता की शिकायतों के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही या टालमटोल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने उपस्थित राजस्व व पुलिस विभाग के कर्मियों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस पर आने वाले हर फरियादी को न्याय मिलना चाहिए।

समाधान दिवस में भूमि विवाद, आवास, पट्टा आवंटन, पुलिस कार्यवाही और सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़ी शिकायतें अधिकतर सामने आईं। जिलाधिकारी ने मौके पर ही कई मामलों में निर्देश जारी कर त्वरित निस्तारण कराया।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी तिर्वा, क्षेत्राधिकारी तिर्वा, थाना प्रभारी ठठिया सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें