सुल्तानपुर : कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने दो दिवसीय रोजगार मेले का किया शुभारंभ

सुल्तानपुर। मेरी सरकार में कोई बेरोजगार नहीं रहेगा। बशर्ते उसके अंदर प्रतिभा होनी चाहिए। सरकारी नौकरी के साथ-साथ गैर-सरकारी नौकरियां भी मिलेगी। – कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद

उक्त विचार कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने शनिवार को लंबा गोथुआ जागूपुर “सेवार्थ फाउंडेशन ट्रस्ट” के अंतर्गत दो दिवसीय रोजगार मेले का शुभारंभ करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

संजय निषाद ने कहा कि अभी तो यह बानगी के तौर पर संस्थाएं कम कर रही हैं। नि:शुल्क रूप से सरकार का सहयोग कर रही हैं। कुछ ही समय में गांव-गांव में बेरोजगारों के लिए रोजगार पाने के लिए रोजगार मेला सरकार के द्वारा आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां भाग लेकर बेरोजगारों को रोजगार देंगी।

उन्होंने कहा कि योग्यता के अनुसार सभी को रोजगार मिलेगा। इसके पहले, संजय निषाद का सेवार्थ फाउंडेशन के डायरेक्टर व रोजगार मेले के आयोजक आशीष तिवारी, सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, राज बाबू, क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोगों ने कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

यह मेला शनिवार और रविवार को दो दिवसीय आयोजित है। इस मेले में नामी-गिरामी लोग प्रदेश स्तर के पहुंचने की संभावनाएं हैं। फाउंडेशन की डायरेक्टर डॉ. आशीष तिवारी ने बताया कि बेरोजगारी युवाओं के लिए बड़ी चुनौती है, उससे निजात पाने के लिए यह एक सुनहरा अवसर है।

उन्होंने बताया कि उनका सबसे पहले इस मेले में स्टॉल लगाकर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन के बाद उनका इंटरव्यू होगा, और इंटरव्यू के पश्चात उन्हें बताया जाएगा कि किस जगह रोजगार मिला है। इसमें कई कंपनियों के प्रोप्राइटर्स भी शामिल हुए हैं।

यह भी पढ़े : Bihar : बेलागंज में समर्थक पहनाने जा रहे थे 20KG का माला, अचानक धंस गया सीएम नीतीश कुमार का मंच!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें