
लखीमपुर खीरी। कोतवाली सदर क्षेत्र में एक ही रात दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अज्ञात चोरों ने पहले इंडियन बैंक एलआरपी चौराहा शाखा के बाहर लगे जनरेटर की बैटरी उड़ा ली और इसके बाद बरखेरवा ओन रोड स्थित शिव मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी चोरी कर ली। पुलिस ने दोनों घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
जनरेटर मालिक ने दी तहरीर
जनरेटर मालिक अनन्त जुनेजा पुत्र कमलेश जुनेजा निवासी 161, बाजपेई कॉलोनी, लखीमपुर खीरी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका जनरेटर इंडियन बैंक, एलआरपी चौराहा शाखा में किराये पर लगा हुआ है। शुक्रवार सुबह 7 नवंबर को जब बैंक कर्मियों ने जनरेटर चालू करना चाहा तो पता चला कि उसकी एमरोन कंपनी की बैटरी चोरी हो चुकी है।
शिव मंदिर का दानपात्र भी तोड़ा
इसी रात मोहल्ला बरखेरवा ओन रोड स्थित शिव मंदिर के बाहर लगे दानपात्र का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने दान की रकम पार कर दी। मंदिर से जुड़े अजय राजवंशी पुत्र सियाराम ने बताया कि जब सुबह मंदिर पहुंचे तो दानपात्र टूटा हुआ मिला और सारा पैसा गायब था। उन्होंने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी।
दोनों मामलों में एक ही गैंग की आशंका
पुलिस को संदेह है कि दोनों चोरियां एक ही गैंग द्वारा की गई हो सकती हैं, क्योंकि घटनाएं एक ही रात में नजदीकी इलाकों में हुई हैं। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक विकास कुमार को सौंपी है। थाना प्रभारी कोतवाली सदर ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़े : Bihar : बेलागंज में समर्थक पहनाने जा रहे थे 20KG का माला, अचानक धंस गया सीएम नीतीश कुमार का मंच!















