
Etah : कोतवाली मलावन प्रांगण में आयोजित जनसुनवाई के दौरान क्षेत्राधिकारी कृतिका सिंह ने जनता की समस्याओं को अत्यंत गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित नागरिकों से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर उनकी व्यथाओं एवं शिकायतों का गहन विश्लेषण किया। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य केवल शिकायत दर्ज करना नहीं, बल्कि प्रत्येक समस्या का सार्थक एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करना है।
जनसुनवाई में भूमि विवाद, पारिवारिक कलह, राजस्व अभिलेखों में त्रुटियां तथा पुलिस कार्रवाई से संबंधित अनेक प्रकरण प्रस्तुत हुए, जिन पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित संज्ञान लेकर निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश दिए। कृतिका सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि जनता और पुलिस के मध्य विश्वास की अविच्छिन्न कड़ी बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता, उत्तरदायित्व एवं संवेदनशीलता ही सुशासन की आधारशिला हैं।
जनसुनवाई में उपस्थित लोगों ने क्षेत्राधिकारी की सक्रियता, सजगता और न्यायोन्मुख कार्यशैली की सराहना की। उनके इस संवादात्मक प्रयास ने जनता में यह संदेश स्थापित किया कि शासन वास्तव में जनसहभागिता के माध्यम से ही सशक्त होता है।














