
मेरठ। जिले के गंगानगर क्षेत्र में एक महिला और उसके प्रेमी ने अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने महिला काजल, उसके प्रेमी आकाश और साथी बादल को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का खुलासा पुलिस ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 32 वर्षीय अनिल कुमार, जो कि एक राजमिस्त्री थे, उनकी शादी आठ साल पहले काजल से हुई थी। उनके दो बेटियां और एक बेटा हैं। दो साल पहले पड़ोस के आकाश के साथ काजल का प्रेम संबंध शुरू हुआ था, जिसे ग्रामीणों की मौजूदगी में भी देखा गया। अनिल ने पत्नी के बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी थी।
आरोप है कि, काजल ने अपने प्रेमी आकाश और उसके साथी बादल के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 25 अक्टूबर की रात, काजल ने पति के खाने में नींद की गोलियां डाल दीं, जिससे वह बेहोश हो गए। उसके बाद, उन्हें घर के बाहर लाकर दोनों ने बाइक पर बैठाकर सिवालखास के गंगनहर पर ले गए।
काजल ने अपने दुपट्टे से अनिल का गला घोंटा, लेकिन उसकी मौत नहीं हुई। इसके बाद, दोनों ने उसे जिंदा ही गंगनहर में फेंक दिया। इस घटना के बाद, परिवार ने अनिल की खोज शुरू की और उनके भाई राजू ने 26 अक्टूबर को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पांच नवंबर को काजल, आकाश और बादल को हिरासत में लिया। तीनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने पति को अगवा कर नहर में फेंक दिया। प्रयोग में लाए गए दुपट्टे और नींद की गोलियां भी बरामद कर ली गई हैं।
एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया कि, “ग्राम पंचायत में पंचायत कर गांव में आकाश के साथ काजल की मिलने पर पाबंदी लगाई गई थी। इसके बावजूद दोनों मोबाइल पर बातचीत करते थे। इसी बातचीत के दौरान उन्होंने पति को नहर में फेंकने का प्लान बनाया।”
पुलिस अब नहर में सर्च अभियान चला रही है और आरोपी महिला व उसके साथियों से पूछताछ कर रही है।
घटना की रिपोर्ट के अनुसार, महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर अपने पति को घर पर नींद की गोलियां देकर बेहोश कर दिया। फिर, गंगनहर पर ले जाकर दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। रात में दोनों घर लौट गए और सुबह फिर से संपर्क में रहे।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही अनिल कुमार का शव बरामद कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े : Bihar : बेलागंज में समर्थक पहनाने जा रहे थे 20KG का माला, अचानक धंस गया सीएम नीतीश कुमार का मंच!













