Bareilly : स्वास्थ्य केंद्र के सैकड़ों वाउचर रद्दी में बेच डाले, स्टाफ पर लगे आरोपों की पुलिस जांच शुरु

  • प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने पुलिस काे दी तहरीर

Bareilly : जिले के अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गंगापुरम में भ्रष्टाचार और सरकारी रिकॉर्ड से छेड़छाड़ के मामले का बड़ा खुलासा हुआ है। केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सहबान अली ने आरोप लगाया है कि केंद्र में तैनात सपोर्ट स्टाफ ज्योति प्रकाश ने आशा कार्यकर्ताओं के भुगतान से जुड़े सैकड़ों वाउचरों को नष्ट कर रद्दी में बेच दिया। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुुरु कर दी है।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अली ने इज्जतनगर थाने में कल दी गई तहरीर में बताया है कि जुलाई के 461 और अगस्त माह के करीब 100 वाउचर के दो बंडलों में रखे गए थे, जिन्हें आरोपित ज्योति प्रकाश ने खुर्द-बुर्द कर दिया। इन वाउचरों के गायब होने से वित्तीय अनियमितता की आशंका है, क्योंकि इन्हीं वाउचरों के आधार पर आशा कार्यकर्ताओं को भुगतान किया जाता है।

इस प्रकरण में डॉ. अली ने बताया जब ज्योति प्रकाश से स्पष्टीकरण मांगा तो भड़क उठा और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इज्जतनगर थाने के इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह ने आज बताया ज्योति प्रकाश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है और संबंधित दस्तावेजों की छानबीन की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें