ग्वालियर में दो युवकों को किया निर्वस्त्र, उल्टा लिटाकर बेल्ट से पीटा; बर्बता की तस्वीर वायरल

मध्य प्रदेश। ग्वालियर जिले के डबरा अनुविभाग के गिजौर्रा थाना क्षेत्र में दो युवकों को निर्वस्त्र कर खेत में बेरहमी से पीटने का वीडियो सामने आया है, जो लगभग दो महीने पुराना है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। घटना रेत खदानों पर वर्चस्व की लड़ाई से जुड़ी बताई जा रही है।

वीडियो में दिख रहा है कि दो युवकों को खेत में कपड़े उतरवाकर उल्टा लिटाया गया है। फिर उन्हें बेल्ट, लात और घूंसों से बेरहमी से पीटा जा रहा है। पीड़ित युवक लगातार रहम की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन हमलावर नहीं रुक रहे हैं। वीडियो में एक व्यक्ति कह रहा है, “तुम पप्पू को गुंडा समझते थे, अब बताओ गुंडा कौन है।”

आरोपियों की पहचान राजेंद्र मर्सेनी और महाराज सिंह जिगनिया के रूप में हुई है, जो क्षेत्र में सक्रिय रेत कारोबारियों में से हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये दोनों गिजौर्रा क्षेत्र में रेत खनन और कारोबार में वर्चस्व रखते हैं।

ग्वालियर एसपी धर्मवीर यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि, “वीडियो की जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

गिजौर्रा थाना प्रभारी उपेंद्र धाकड़ ने बताया कि उन्होंने हाल ही में थाने का प्रभार संभाला है। यह वीडियो उनके पूर्ववर्ती प्रभारी सतीश यादव के कार्यकाल का माना जा रहा है। पुलिस टीम दोनों युवकों और आरोपियों की पहचान कर घटना और तारीख का सत्यापन कर रही है।

गिजौर्रा क्षेत्र अवैध रेत खनन और परिवहन का केंद्र माना जाता है, जहां लंबे समय से स्थानीय दबंगों का वर्चस्व रहा है। यहां आए दिन रेत के कारोबार को लेकर टकराव, धमकियां और हिंसक झड़पें होती रहती हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण अवैध खनन बढ़ रहा है और विवादों में गोलीबारी व मारपीट की घटनाएं भी हो चुकी हैं।

पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी, और यदि किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही पाई गई तो विभागीय कार्रवाई भी होगी। ग्वालियर एसपी ने कहा, “कानून से ऊपर कोई नहीं। हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”

यह भी पढ़े : मथुरा : वृंदावन दर्शन के दौरान हादसा! बांके बिहारी मंदिर में हृदय रोग से पीड़ित श्रद्धालु की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें