
पानीपत : पानीपत पुलिस द्वारा चलाए गए ट्रैक डाउन ऑपरेशन के तहत शनिवार की सुबह तीन बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद बड़ी सफलता हासिल हुई है। गांव शाहपुर मोड़ पर हुई तीन बदमाश के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में की गई जवाबी कार्रवाई में दो आरोपियों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया व घायल दोनों बदमाशों उपचार के लिए पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि तीनों आरोपित 13 अक्टूबर की रात अपने साथियों के साथ मिलकर विकास नगर क्षेत्र में एक घर पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। इस घटना के बाद थाना औद्योगिक सेक्टर-29 में मामला दर्ज किया गया था। तभी से पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर विजय के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। शनिवार तड़के पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित शाहपुर मार्ग से गुजरने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी की और पहले से बताए गए वाहन को रुकने का इशारा किया तो आरोपिताें ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार, आरोपिताें ने करीब चार राउंड फायर किए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बचाव करते हुए फायरिंग की, जिसमें दो आरोपिताें के पैरों में गोली लगी, जबकि तीसरा आरोपित भागने की कोशिश में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। एसपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि ऑपरेशन ट्रेक डाउन के तहत यह पुलिस की बड़ी सफलता है। गिरफ्तार आरोपिताें से पूछताछ जारी है और उनके अन्य साथियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।










