
नई दिल्ली : उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के गाजियाबाद आरपीएफ संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन व रेल गाड़ियों में चोरी करने वाले 1 शातिर अभियुक्त की गिरफ्तारी कर चोरी की 1 टूटी चैन पीली धातू जिसकी अनुमानित कीमत 1 एक लाख रुपए बरामद की गई है। रेल सुरक्षा बल के मुताबिक, निरीक्षक आरपीएफ गाजियाबाद, चेतन प्रकाश, तथा निरीक्षक, दुर्गेश मिश्र, जीआरपी गाजियाबाद के कुशल नेतृत्व में कांस्टेबल सोहित कुमार समेत अन्य स्टाफ द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत रेलवे स्टेशन गाजियाबाद के प्लेटफॉर्म नंबर 3-4 दिल्ली साइड नए पुल से एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई, जिसके कब्जे से चोरी की 1टूटी चैन पीली धातू बरामद की गई।अभियुक्त रेलवे स्टेशन गाजियाबाद व दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के आस पास के स्टेशनों पर ट्रेनो में चढ़कर मौके के अनुसार यात्रियों को टारगेट कर उनके मोबाइल, बैग, पर्स, नगदी व अन्य कीमती सामान की चोरी करता है तथा चोरी किये सामान आदि को बेचकर धनार्जन करते है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थानों से जानकारी ली जा रही है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद थाना जीआरपी क्षेत्र में हो रही आपराधिक घटनाओं में निश्चित ही कमी आएगी।













