ऋषभ पंत फिर हुए चोटिल, क्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं कर पाएंगे कमबैक?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फिर से चोटिल हो गए हैं। इंग्लैंड में लगी पुरानी चोट से उबरने के बाद पंत वापसी की तैयारी कर रहे थे, लेकिन साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट मैच के दौरान उन्हें फिर चोट लग गई।

बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट के तीसरे दिन बल्लेबाजी के दौरान पंत को दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज शेपो मोरेकी की गेंद तीन बार लगी। एक गेंद उनके हेलमेट पर भी जा लगी, जिसके बाद उन्हें दर्द के चलते मैदान छोड़ना पड़ा। हालांकि पंत बल्लेबाजी जारी रखना चाहते थे, लेकिन कोच हृषिकेश कानितकर और फिजियो ने उन्हें रिटायर्ड हर्ट होने की सलाह दी।

गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में पंत के पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ था, जिससे उबरने के बाद वह करीब साढ़े तीन महीने बाद वापसी कर रहे थे। अब दोबारा लगी चोट के चलते उनकी उपलब्धता पर सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि टीम प्रबंधन का मानना है कि सीरीज शुरू होने तक पंत पूरी तरह फिट हो सकते हैं।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 14 से 18 नवंबर तक कोलकाता में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी में होगा।

भारत का टेस्ट स्क्वाड:

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर एवं उपकप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाशदीप।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें