हाथरस में गोरखधाम एक्सप्रेस का इंजन फेल, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

हाथरस। शनिवार तड़के हाथरस जंक्शन से रवाना हुई गोरखधाम एक्सप्रेस का इंजन अचानक फेल हो गया, जिससे ट्रेन रास्ते में ही रुक गई और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेन को दूसरे इंजन की मदद से दिल्ली की ओर रवाना किया गया।

जानकारी के अनुसार, ट्रेन हाथरस जंक्शन से निकलने के करीब एक किलोमीटर बाद ही मुख्य ट्रैक पर खड़ी हो गई। घटना सुबह करीब चार बजे की बताई जा रही है। इंजन फेल होने की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण किया।

ट्रेन को दोबारा स्टेशन पर लाकर खड़ा किया गया और वहां दूसरा इंजन जोड़ा गया, जिसके बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया गया। इंजन फेल होने के कारण पीछे से आने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित हुईं और उन्हें पोरा, जलेसर रोड समेत नजदीकी स्टेशनों पर रोकना पड़ा।

आरपीएफ थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि तकनीकी खराबी के चलते ट्रेन रुकी थी, जिसे सुधारने के बाद सुरक्षित रूप से रवाना कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें