
Bhanpur, Basti : बस्ती जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सल्टौवा में आशा कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन पर डटी हुई हैं। आशाओं का आरोप है कि विभागीय लापरवाही और अधिकारियों की कार्यशैली के कारण उन्हें पिछले चार माह से बकाया मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। इसी को लेकर उन्होंने सरकार और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नाराजगी जताई है।
धरने पर बैठी आशाओं की मुख्य मांग है कि उन्हें राज्य कर्मचारियों का दर्जा दिया जाए और उनका लंबित मानदेय जल्द से जल्द जारी किया जाए। आशाओं ने यह भी बताया कि केवल एक ब्लॉक की आशाओं का मानदेय रोका गया है, जबकि अन्य क्षेत्रों में भुगतान हो चुका है, जिससे उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। रुधौली विधायक राजेंद्र चौधरी आशा कार्यकर्ताओं के आंदोलन को समर्थन दिया।









