
Jalaun : रामपुरा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत उमरी में कोचिंग पढ़ने गई किशोरी दिव्या का शव कानपुर में रेलवे ट्रैक पर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दिव्या कुछ दिन पहले कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। परिजन उसकी खोजबीन में लगे थे कि अचानक कानपुर से सूचना आई कि रेलवे ट्रैक पर एक युवती का शव मिला है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव जब घर पहुंचा तो परिजनों में चीख-पुकार मच गई और पूरे गांव में मातम छा गया।
परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर कानपुर ले जाया गया और उसकी हत्या की गई है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं पर गंभीरता से छानबीन कर रही है।
बताया गया कि मृतका मूल रूप से कुठौंद थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव की रहने वाली थी। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई में जुटी हुई है।









