
Sultanpur : सुलतानपुर में शनिवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। कोतवाली देहात क्षेत्र के प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर आहिमाने और पयागीपुर के बीच स्थित श्याम नगर में एक अनियंत्रित ट्रेलर लल्लन यादव के घर में घुस गया। बताया जा रहा है कि ट्रेलर प्रयागराज की दिशा से तेज रफ्तार में आ रहा था, तभी चालक का नियंत्रण वाहन पर से हट गया। ट्रेलर पहले दीवार और विद्युत पोल तोड़ता हुआ नव-निर्माणाधीन मकान के लिए रखी करीब दो हजार ईंटों को रौंदते हुए सीधे घर में जा घुसा।
हादसे के वक्त घर के लोग सो रहे थे। ट्रेलर के टकराने से घर में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग घायल हो गए। घायलों में उषा देवी, वीर नंदन, राजकुमारी, बभना देवी और शरद यादव शामिल हैं। सूचना मिलते ही मौके पर 112 पुलिस पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया। फिलहाल पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।












