Bahraich : ब्लॉक सभागार में मनाई गई सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती

  • पटेल के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प

Mihinpurwa, Bahraich : विकासखंड मिहींपुरवा के ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती सप्ताह समारोह बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख अभिषेक वर्मा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में बलहा विधायक सरोज सोनकर उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का शुभारम्भ सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं सभी की ओर से राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सरदार पटेल के योगदान और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को भावपूर्ण शब्दों में याद किया गया।

मुख्य अतिथि विधायक सरोज सोनकर ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल भारत की एकता, अखंडता और अडिग नेतृत्व के प्रतीक थे। उन्होंने रियासतों को जोड़कर आज का अखंड भारत बनाया। उनका जीवन हमें सिखाता है कि सच्चा नेतृत्व निस्वार्थ सेवा और राष्ट्रभक्ति से ही संभव है। हमें उनके आदर्शों पर चलकर समाज और राष्ट्र की मजबूती के लिए काम करना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक प्रमुख मिहींपुरवा अभिषेक वर्मा ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस भारत का सपना देखा था उस सपने को साकार करने के लिए हमें गांव-गांव तक विकास की रोशनी पहुंचानी होगी। उनका जीवन अनुशासन दृढ़ता और कर्मनिष्ठा की मिसाल है। इस अवसर पर हम सभी संकल्प लें कि राष्ट्रहित सर्वोपरि रहेगा।

कार्यक्रम में भाजपा नेता विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ,पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रवण कुमार मद्धेशिया ,मंडल अध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष मोतीलाल निषाद, प्रधान संघ अध्यक्ष अजय वर्मा, प्रेम राजभर, सुभाष चंद्र वर्मा, गुरमीत सिंह, शिवकुमार शुक्ला, प्रभुनाथ गौतम, रमेश मौर्य, सहित बड़ी संख्या में प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों और स्थानीय नागरिकों ने सहभागिता की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें