
Farrukhabad : उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले के थाना मऊ दरबाजा क्षेत्र में रोटावेटर से खेत की जुताई कर रहे ट्रैक्टर मालिक की रोटावेटर में फंस कर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मैकेनिक बुला कर शव को रोटावेटर से बाहर निकालवाया।
घटनाक्रम के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव नया नगला निवासी अवनीश कुमार कुशवाह(30) अपने ट्रैक्टर से अमिलपुर की ग्राम प्रधान महा देवी के खेत की जुताई रोटावेटर से करने गया था। उसने अमिलपुर के इंद्रपाल को घर पानी लेने भेज दिया। जब इंद्रपाल पानी लेकर वापस आया तो अवनीश रोटावेटर में फंसा था। इंद्र पाल ने घटना की सूचना खेत मालिक ग्राम प्रधान महादेवी को दी।
महादेवी ने आनन फानन में पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने हजियापुर से मैकेनिक को बुला कर अवनीश के शव को वाहर निकाल कर उसके परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों में हाहाकार मच गया। प्रधान महादेवी ने बताया कि रोटावेटर खेत की मिट्टी को आटे की तरह पीस कर महीन कर देता है। इसमें फंसने के बाद रोटावेटर से अवनीश की हड्डी पसली सब टूट गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर का पोस्ट मार्टम को भेज दिया है।










