
Tambaur, Sitapur : थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तंबौर-रेउसा मुख्य मार्ग पर चकपुरवा के निकट देर शाम हुआ।जानकारी के अनुसार, तीनों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं दो घायल युवकों को पुलिस व राहगीरों की मदद से सीएचसी तंबौर पहुँचाया गया।
जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
तंबौर थाना प्रभारी ब्रजेश राय ने बताया कि हादसा बाइक और पिकअप की टक्कर के कारण हुआ है। एक युवक की मृत्यु की पुष्टि की गई है तथा दो घायल युवकों का उपचार चल रहा है। पुलिस पिकअप चालक की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच जारी है। खबर लिखे जाने तक तीनो की पहचान की पुष्टि नही हो सकी थी।










