दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास लगी भीषण आग, 400-500 झुग्गियां जलकर खाक, 1 व्यक्ति की मौत

Delhi : दिल्ली के रोहिणी में शुक्रवार (7 नवंबर) की देर रात रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास स्थित बंगाली बस्ती में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सैकड़ों झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अनुसार, रात करीब 10:56 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत 15 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग की भयावहता को देखते हुए कुल 29 दमकल गाड़ियां, 7 वाटर टेंडर, 12 बाउज़र और 2 फायर रोबोट सहित कई यूनिट्स को लगाया गया।

डीएफएस अधिकारी एस.के. दूआ ने बताया कि आग पर काबू पाने में करीब एक घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। आग पर अब नियंत्रण पा लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आग एलपीजी सिलेंडर फटने से भड़की, जिसके बाद सिलेंडर एक के बाद एक फटते गए और आग तेजी से फैल गई। इस दौरान कई झोपड़ियां पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं।

इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया है, जिसे इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल था — लोग अपने परिवार और सामान को बचाने में जुटे हुए थे।

आग लगने के सटीक कारणों की जांच फिलहाल जारी है। स्थानीय पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीमें मौके पर मौजूद हैं। बस्ती के लोगों का कहना है कि उनकी सारी जमा-पूंजी जलकर खाक हो गई है। अब सर्दी के मौसम में खुले आसमान के नीचे रहना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती है। पीड़ितों ने दिल्ली सरकार से तत्काल मदद की गुहार लगाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें