
Jhansi : पुलिस ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। कोतवाल अखिलेश द्विवेदी के नेतृत्व में थाना मोंठ पुलिस ने चोरी की ट्रॉली और घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर के साथ तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। यह खुलासा पुलिस की सतर्कता और मुखबिर की सूचना पर त्वरित एक्शन का नतीजा है।
घटना का विवरण
कोतवाल अखिलेश द्विवेदी बताते हैं कि दिनांक 29 सितंबर 2025 की रात करीब 1:10 बजे मोंठ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सेमरी के पास हाइवे किनारे एक बगिया में खड़ी ट्रॉली अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी। इस संबंध में वादी ने थाना मोंठ में प्राथमिकी पंजीकृत कराई गई थी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था। घटना के खुलासे और चोरी गई ट्रॉली की बरामदगी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीमों का गठन किया गया था।
लगातार प्रयासों के बाद आज दिनांक 07 नवंबर 2025 को थाना मोंठ पुलिस टीम को सफलता मिली, जब शाहपुर तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चोरी गई ट्रॉली और घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर कुम्हरार ब्रिज के नीचे मौजूद हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को चोरी की ट्रॉली तथा महिन्द्रा ट्रैक्टर (UP94-2898) के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पते
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान क्रमशः दिनेश राजपूत उर्फ दीनू पुत्र उमाशंकर उर्फ बापू निवासी ग्राम बरल थाना चिरगांव, जिला झाँसी, जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है; अभिषेक उर्फ भज्जू राजपूत पुत्र हरचरन निवासी ग्राम बरल थाना चिरगांव, जिला झाँसी, उम्र लगभग 25 वर्ष; तथा दयाशंकर राजपूत उर्फ लला पुत्र प्रमोद कुमार उर्फ टर्टी निवासी ग्राम इटायल थाना लहचूरा, जिला झाँसी, उम्र लगभग 27 वर्ष के रूप में हुई है।
तीनों अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई ट्रॉली और घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर बरामद किया गया। बरामद ट्रैक्टर को मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 207 के तहत सीज किया गया। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस का समावेश करते हुए विधिक कार्रवाई की गई है। इसके बाद अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस महत्वपूर्ण सफलता को हासिल करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रामचन्द्र, उपनिरीक्षक रजनीकांत, हेड कांस्टेबल दीप तिवारी, हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह, कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह, कांस्टेबल अंकित कुमार तथा कांस्टेबल श्यामप्रताप सिंह शामिल रहे।
मोंठ सीओ अजय श्रोत्रीय का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ इसी प्रकार सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने का प्रयास किया जाएगा।










