Bahraich : डॉक्टर साहब इसी सांप ने मुझे काटा है…डिब्बे में सांप को कैद कर युवक पहुंचा अस्पताल

Bahraich : कोतवाली देहात इलाके के चिलवरिया बाजार में एक अनोखा मामला सामने आया है। 40 वर्षीय प्रकाश नामक युवक काम करने के दौरान जहरीले सांप ने उसे काट लिया। इसके बाद प्रकाश ने सांप को एक डिब्बा में कैद कर लिया और उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंच गया। डॉक्टर साहब को दिखाते हुए उसने कहा, “डॉक्टर साहब, इसी सांप ने मुझे काटा है।”

डॉक्टरों ने तुरंत प्रकाश को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। अस्पताल में इस अजीब घटना को देखकर स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया। पिछले कुछ समय में बहराइच में जहरीले सांप के काटने के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से एक में सांप को डिब्बे में बंद कर अस्पताल लाने की घटना भी शामिल है l

यह मामला बहराइच के कोतवाली देहात इलाके के चिलवरिया बाजार का है, जहां प्रकाश का इलाज बहराइच मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि सांप काटने पर उसे पकड़ने की कोशिश न करें, बल्कि तुरंत अस्पताल पहुंचें और डॉक्टरों को सटीक जानकारी दें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें