Mathura : मांट में युवक की सड़क दुर्घटना में गई जान, पुलिस ने कहा- ‘नहीं चली गोली’

  • पुलिस उन लोगों को चिन्हित कर रही है जिन्हों ने हत्या की बात की अफवाह फैलाई
  • मौके पर तमंचा कैसे आया पुलिस इसकी गहनता से पड़ताल कर रही है

Mathura : गुरुवार को दोपहर करीब ढाई बचे मांट में हुए गोलीकांड को पुलिस ने भ्रामक बताया है। पुलिस के मुताबिक मांट निवासी युवक जगदीश उर्फ अप्पू की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है। पुलिस के मुताबिक पंचनामा और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में गोली के कोई साक्ष नहीं मिले हैं। अब पुलिस उन लोगों को तलाश रही है जिन्होंने गोली चलने और गोली लगने से युवक की मौत होने की बात फैलाई। पुलिस इस घटनाक्रम को षडयंत्र रचने की शाजिस मानकर आगे की कार्यवाही कर रही है। घटना के तत्थों से मृतक युवक के परिजनों को भी पुलिस ने अवगत करा दिया है। एसपी देहात सुरेश चंद रावत की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 6 नवम्बर को सूचना प्राप्त हुई थी कि जगदीश उर्फ अप्पू की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। जांच में यह पाया गया है कि यह हत्याकांड नहीं था, यह सड़क दुर्घटना थी। जगदीश अपने घर से खेतों की ओर आ रहा था।

सामने से एक ट्रैक्टर आ रहा था जो दीपक नामक व्यक्ति का था और जगवीर नामक व्यक्ति इसे चला रहा था। जगवीर ट्रेक्टर ट्राली से ईंट खाली कर वापस आ रहा था इसी दौरान यह हादसा हुआ और बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई। गोली लगने की कोई घटना सामने नहीं आई है। युवक की जान सड़क दुर्घटना से आई हैं। जिस महिला की बात आई थी कि बाइक पर महिला थी, उस महिला को भी मौके पर बुला लिया गया। परिजनों को सभी तथ्यों से अवगत करा दिया गया है। पुलिस ने उस मोटर साईकिल सवार महिला को पता लगाकर पूछताछ की तो ये बात सामने आई है की महिला उसी इलाके में एक छोटी सी कस्मेटिक की दुकान चलाती है! एस. पी. ग्रामीण ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी हवाला देते हुए स्पष्ट किया की गन शाट की कोई चोट मृतक को नहीं आई है और जिन चोटों को रिपोर्ट में दर्शया गया है वह सभी एक्सीडेंट की हैं।

तमंचा खेलेगा राज

एसपी देहात सुरेशचंद रावत ने कहा है कि मौके से एक तमंचा भी मिला है। यह पता लगाया जा रहा है कि तमंचा मृतक का था या किसी अन्य का है। मामले में सड़क दुर्घटना का अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। जिन लोगों ने पुलिस और परिजनों को भ्रमित किया था उन्हें चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है। जो भी तथ्य पाए जाएंगे इसमें कठोर कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें