Hathras : जिला निर्वाचन अधिकारी ने की राजनीतिक दलों के साथ बैठक

Hathras : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों का सम्भाजन 1200 मतदाताओं के आधार पर किया जाएगा।

जनपद में कुल 95 नए मतदेय स्थल बनाये जाने की आवश्यकता है, जिनका आलेख प्रकाशन 10 नवम्बर को होगा। इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी ने सभी दलों से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए कहा कि मतदाता सूची त्रुटिरहित तैयार की जाए ताकि कोई पात्र मतदाता वंचित न रहे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी, जिसमें नामावली प्रकाशन, दावे-आपत्तियों की प्रक्रिया और अंतिम सूची जारी करने की तारीखें भी तय की गईं। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक, सभी एसडीएम, निर्वाचन अधिकारी और प्रमुख राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें