Lucknow : आईसीएआर अंतर-क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता 2024 का समापन समारोह संपन्न

lucknow : भाकृअनुप -भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में आयोजित आईसीएआर अंतर –क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता – 2024 का भव्य समापन समारोह आज अत्यंत उत्साह और खेल भावना के साथ संपन्न हुआ। यह चार दिवसीय आयोजन देशभर के विभिन्न आईसीएआर संस्थानों के खिलाड़ियों के मध्य एकता, सहयोग और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को सशक्त करने वाला रहा।

समापन कार्यक्रम का शुभारंभ अपराह्न 2:00 बजे प्रतिभागियों की सभा से हुआ। इसके पश्चात् अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके बाद रोमांचक रिले रेस का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 4X 100 मीटर रिले रेस में पुरुष वर्ग मे आईसीएआर मुख्यालय, नई दिल्ली को तथा महिला वर्ग मे आईआईएचआर, बेंगलुरु को प्रथम स्थान मिला।

आईआईएसआर के निदेशक डॉ. दिनेश सिंह ने स्वागत भाषण देते हुए सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों का तथा कहा अभिनंदन किया कि “खेल आयोजन न केवल शारीरिक और मानसिक स्फूर्ति प्रदान करते हैं, बल्कि संस्थागत एकता और सौहार्द की भावना को भी मजबूत करते हैं।”

विभिन्न चीफ डीमिशन ने प्रतियोगिता से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। तत्पश्चात् आयोजन सचिव द्वारा आईसीएआर अंतर-क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता 2025 की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

      मुख्य अतिथि प्रो. आर. के. मित्तल, कुलपति, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ तथाविशिष्ट अतिथि श्री सुलखान सिंह, पूर्व पुलिस महानिदेशक, लखनऊ ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए और अपने प्रेरणादायक संबोधन में प्रतिभागियों की उत्कृष्ट खेल भावना एवं अनुशासन की सराहना की। उन्होंने कहा कि आईसीएआर परिवार में इस प्रकार के आयोजन टीमवर्क, पारस्परिक सहयोग और राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करते हैं। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता के औपचारिक समापन की घोषणाकी गई।

डॉ. एम. के. श्रीवास्तव ने आभार ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी खिलाड़ियों, अधिकारियों, आयोजकों और सहयोगियों का धन्यवाद किया जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान और जलपान के साथ हुआ। यह अवसर “सहभागिता के माध्यम से उत्कृष्टता (Excellence through Participation)” की भावना को सशक्त रूप से प्रदर्शित करने वाला रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनीता सावनानी ने किया । इस खेल में ओवर आल चैंपियन ट्राफी आईएआरआई, नई दिल्ली को मिला।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें