
चंडीगढ़। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने आज नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में गीता मनीषी पूज्य स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के सानिध्य में आयोजित ‘गीता युवा शिखर सम्मेलन 2025’ में सहभागिता की।
गीता का ज्ञान शाश्वत और जीवन का पथप्रदर्शक है। यह हमें कर्तव्य, आत्म-नियंत्रण और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। आज के इस सम्मेलन के माध्यम से युवाओं में आत्मज्ञान, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पण की भावना को सशक्त करने का संदेश दिया गया।
यह आयोजन निश्चय ही हमारे युवाओं को आध्यात्मिक, नैतिक और सामाजिक दिशा प्रदान करने वाला एक प्रेरणास्रोत मंच सिद्ध होगा।










