Jalaun : संयुक्त विकास आयुक्त ने ब्लॉक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

Jalaun : कोंच ब्लाक कार्यालय का दिन शुक्रवार को समय करीब दोपहर 2 बजे संयुक्त विकास आयुक्त झांसी सुरेश चंद्र केसरवानी ने अचानक ब्लॉक कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने विभिन्न अभिलेखों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कई अभिलेख अधूरे पाए गए जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई उन्होंने बीडीओ प्रशांत कुमार को निर्देश दिए कि सभी अभिलेखों को पूर्ण रूप से तैयार कर व्यवस्थित रूप से सुरक्षित रखा जाए।

संयुक्त आयुक्त ने पाया कि कार्यालय में आने वाले पत्रों को डाक रजिस्टर में दर्ज नहीं किया जा रहा है और स्टॉक रजिस्टर भी अधूरा है उन्होंने कहा कि कार्यालयीन अभिलेख शासन के कार्यों का आधार होते हैं इसलिए इन्हें समय पर अपडेट करना आवश्यक है निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसपीएस डाक रजिस्टर स्टॉक रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों की जांच की और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों को चेतावनी दी।

उन्होंने बीडीओ को निर्देशित किया कि कार्यालय व्यवस्था में सुधार लाया जाए और सभी रजिस्टरों को सही तरीके से मेंटेन किया जाए और भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी निरीक्षण के दौरान अधिकारियों में हलचल का माहौल देखने को मिला।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें