
- राठ पनवाड़ी मार्ग हुआ भीषण सड़क हादसा
- ग्रामीणों में आक्रोश, सैकड़ों लोगों ने जाम की सड़क
Hamirpur : हमीरपुर के राठ पनवाड़ी मार्ग पर स्थित बसेला गांव के पास शुक्रवार को एक तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं चालक डीसीएम छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने हादसे को अंजाम देने वाले डीसीएम पर पत्थरबाजी की। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सीओ राठ ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे । घटना में बाइक सवार कृष्ण पुत्र छोटेलाल श्रीवास (उम्र करीब 22 वर्ष), बृजभान पुत्र इंद्रपाल ढीमर (उम्र लगभग 21 वर्ष), राकेश पुत्र नरेश श्रीवास (उम्र लगभग 22 वर्ष) निवासीगण सदरकैथा थाना राठ जनपद हमीरपुर की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दुर्घटना से क्षुब्ध होकर ग्राम वासियों द्वारा सड़क पर जाम लगाया गया है। थाना पुलिस द्वारा ग्राम वासियों से समझा बूझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।










