
भास्कर ब्यूरो
Maharajganj : धनेवा धनेई स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं, और उनके सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बच्चों को निरंतर अभ्यास और अनुशासन के माध्यम से जीवन में सफलता प्राप्त करने का संदेश दिया।
समापन समारोह के दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में जिले के सभी विकास खंडों के बच्चों ने भाग लिया। कुल 13 खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें बच्चों ने उत्साह और खेल भावना के साथ हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को आगामी मंडलीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
इस अवसर पर जिलेभर से आए शिक्षकगण, खंड शिक्षा अधिकारी और खेल प्रेमियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शिक्षा विभाग की टीम और आयोजकों की भूमिका सराहनीय रही। समारोह हर्षोल्लास और प्रेरणा के वातावरण में संपन्न हुआ, जिसने बच्चों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया।










