
Jalaun : कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घमुरी में शुक्रवार को पानी भरने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की महिलाओं में मारपीट हो गई। इस घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
बताया जा रहा है कि गांव के सरकारी नल में समर डाली हुई थी, उसी दौरान पानी भरने को लेकर विवाद शुरू हुआ जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है।










