Banda : प्रधानाध्यापिका को निलंबित व शिक्षकों का वेतन रोकने के निर्देश

  • देर से आने वाले कर्मचारियों से स्पष्टीकरण लेकर कार्रवाई की संस्तुति
  • उच्च प्राथमिक विद्यालयों का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

Banda : जिलाधिकारी ने बडोखर खुर्द ब्लाक अंतर्गत तिंदवारा गांव स्थित कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय भाग-दो और बांधा पुरवा स्थित कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण करते हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्रों की उपस्थित समेत शिक्षा की गुणवत्ता परखी। इस दौरान प्रधानाध्यापिका समेत तमाम टीचर अनुपस्थित मिले। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को अनुपस्थित प्रधानाध्यापिका को निलंबित करने समेत अन्य स्टाफ का एक दिन का वेतन रोकने और देर से आने वाले कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी जे.रीभा ने शुक्रवार को सबसे पहले सदर तहसील क्षेत्र के बड़ोखर खुर्द ब्लाक अंतर्गत तिंदवारा गांव स्थित कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय भाग-दो का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम को विद्यालय बंद और पूरा स्टाफ अनुपस्थित मिला। बच्चे विद्यालय प्रांगण में टीचरों का इंतजार करते खडे मिले। जिलाधिकारी के आने के बाद 9.05 बजे एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, ईसीसी एजुकेटर, शिक्षामित्र व एक सहायक अध्यापिका पहुंची। डीएम की उपस्थित में विद्यालय का ताला खोला गया। बताया गया कि विद्यालय में कुल 24 का स्टाफ है। निर्धारित समय पर विद्यालय बंद मिलने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। कहा कि यह प्रधानाध्यापिका समेत शैक्षणिक स्टाफ की घोर लापरवाही है। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को अनुपस्थित प्रधानाध्यापिका को निलंबित करते हुए अन्य स्टाफ का एक दिन का वेतन रोकने और देर से आने वाले कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए।

इसके बाद डीएम ने 9.23 बजे बांधा पुरवा स्थित कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय भाग-एक का निरीक्षण किया। प्रधानाध्यापिका को देरी से आने पर बीएसए को स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। विद्यालय की हैंडवाशिंग यूनिट टूटी मिलने पर खंड विकास अधिकारी को संबंधित ग्राम विकास अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगते हुए यूनिट को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें