Prayagraj : फरार पटाखा कारोबारी ने कोर्ट में किया सरेंडर, करोड़ों की ठगी का है आरोप

Prayagraj : फरार पटाखा कारोबारी मोहम्मद कादिर ने कोर्ट में किया सरेंडर करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में फरार पटाखा कारोबारी कादिर ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस को चकमा देकर कादिर कोर्ट में हाजिर हो गया। उसके खिलाफ अदालत ने वारंट जारी किया है। गिरफ्तारी से बचने के लिए इसने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी,

लेकिन राहत न मिलने पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का यह आरोपी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। देश की शीर्ष अदालत ने भी अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया। इसके बाद इसने कोर्ट में समर्पण कर दिया। पटाखा कारोबारी के खिलाफ शाहगंज थाना समेत कई थानों में रुपये दोगुना करने का लालच देकर रकम हड़पने का मुकदमा दर्ज है।

वही वादी अब्दुल शाहिद ने आरोप लगाया है कि कादिर ने अपने प्रभाव और पहचान का इस्तेमाल करते हुए ठगी की साजिश रची और सैकड़ों लोगों से मोटी रकम वसूली।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें