Sitapur : 24 घंटे में चोरी का खुलासा, पिता-पुत्र गिरफ्तार

  • ₹8 लाख से अधिक नकद समेत शत-प्रतिशत माल बरामद
  • गत दिवस शहर कोतवाली में अधिवक्ता के घर हुई थी चोरी

Sitapur : गत दिवस शहर कोतवाली के पूर्णागिरि नगर मोहल्ला के रहने वाले अधिवक्ता के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने 24 घंटा में खुलासा करते हुए चोर किराएदारों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली नगर पुलिस टीम और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए, महज 24 घंटे के भीतर चोरी की एक बड़ी घटना का सफल अनावरण कर दिया है। इस घटना में शामिल 2 शातिर अभियुक्तों (पिता-पुत्र) को गिरफ्तार किया गया है और लगभग शत-प्रतिशत चोरी का माल बरामद कर लिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त और बरामदगी का विवरण

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी नगर विनायक भोंसले के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। सुशील त्रिवेदी पुत्र महावीर त्रिवेदी निवासी ग्राम नरहरा, थाना महोली तथा सिद्धार्थ त्रिवेदी पुत्र सुशील त्रिवेदी निवासी ग्राम नरहरा, थाना महोली को पुलिस ने पकड़ लिया है। उनके पास से लगभग ₹18 लाख मूल्य का कुल सामान बरामद हुआ है। जिसमें नकद कुल ₹8,07,000 रुपये तथा आभूषण लगभग ₹10 लाख रुपये के 36 नग छोटी-बड़ी पीली धातु के आभूषण (दो हार, कंगन, झुमकी, मंगल सूत्र आदि) और 35 नग सफेद धातु के आभूषण (पायल, बिछिया, चांदी के सिक्के आदि)। अन्य सामान में 02 अदद आई फोन, 01 अदद पिट्ठू बैग, बैंक पास बुक, मोबाइल फोन बिल, और आधार कार्ड शामिल है।

बताते चलें कि यह घटना 06-11-2025 को दिन में वकील भूपेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के घर पर हुई थी, जहाँ अभियुक्त सुशील त्रिवेदी अपने पुत्र सिद्धार्थ त्रिवेदी के साथ किराए पर रहता था। दोनों ने मौका पाकर रुपये और आभूषण चोरी किए थे। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे दोनों पिता-पुत्र हैं। उन्होंने चोरी करने के बाद ₹65,000- रुपये से दो मोबाइल लखनऊ से खरीदे थे और शेष रुपये एवं आभूषण लेकर गैर प्रांत भागने की फिराक में थे।

कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु.अ.सं. 342/25 में चोरी के आरोप में गिरफ्तार पिता-पुत्र को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया है कि जनपद में अपराधियों के विरुद्ध निरंतर प्रभावी कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें