
- हेलमेट पाकर खिले लोगों के चेहरे
Jhansi : यातायात माह नवंबर 2025 के क्रम में आज झांसी स्थित रक्सा टोल प्लाजा पर जिलाधिकारी मृदुल चौधरी के मुख्य आतिथ्य में ग्राम रक्सा के महिला पुरुष कामगारों, छात्र-छात्राओं ,ग्रामीण जनों व पत्रकार बंधुओ को 120 हेलमेट का वितरण किया गया,कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोजेक्ट हेड रंजय सिंह ने की ,विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीएम वित्त एवं राजस्व वरुण पांडे ,एआरटीओ हेमचंद्र गौतम, टी आई उमाकांत ओझा ,थाना रक्सा एस एच ओ रूपेश कुमार उपस्थित रहे ।
उक्त कार्यक्रम का संयोजन ट्रैफिक चीफ वार्डन व यातायात माह की संयोजिका सुश्री प्रगति शर्मा एवं टोल मैनेजर पवन शर्मा एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र सिंह राजपूत के सौजन्य से किया गया, मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मृदुल चौधरी जी ने सभी को हेलमेट वितरित करते हुए अपील कि आप हेलमेट को घर पर न रखकर सिर पर पहने ,साथ ही कहा कि अपने जीवन के मूल्य को समझे क्योंकि घर पर परिवार हमारी प्रतीक्षा कर रहा होता है हम यातायात माह में ही नहीं बल्कि जीवन पर्यंत यातायात नियमों का पालन करें।”
हेलमेट वितरण समारोह में टोल मैनेजर पवन शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र सिंह राजपूत रक्सा, ट्रैफिक वार्डन दीपशिखा शर्मा, आरिफ शकूर, नीतीश बहुगुणा, संदीप बढ़ाना ,शिव सागर उपाध्याय, गिरजा शंकर गुप्ता ,विमल पाल, नीरज खड़का, योगेश शर्मा ,आशीष गुप्ता, यशवर्धन ,थाना रक्सा एस आई दिनेश गिरी, महिला कांस्टेबल्स, छात्राएं ग्रामीण जन व पत्रकार बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। संचालन कार्यक्रम संयोजिका प्रगति शर्मा व आभार प्रोजेक्ट हेड रंजय सिंह ने व्यक्त किया।










