
Baghpat : बागपत सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंची राज्य महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला ने कहा कि प्रदेश की सभी सीएचसी में आई मशीन बंद पड़ी हुई है जिसे हटा देना चाहिए। पिछली सरकारों में महिलाओ पर अत्याचार होता था ओर महिलाएं वर्ल्ड कप लेकर का रही हैं पहले महिलाएं बोलती नहीं थी ओर अब महिलाएं बोलना जानती हैं, हमारी सरकार में हम ही आते है समस्याएं सुनकर निस्तारण करते है ओर पहली सरकारों में आते थे ओर चाय पीकर चले जाते थे।

दरअसल आपको बता दें कि राज्य महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला आज बागपत जनपद में महिला सुनवाई करने पहुंचे थी ओर सुनवाई से पहले मीनाक्षी भराला सीएचसी बागपत का ओचक निरीक्षण करने पहुँच गई ओर उन्होंने सीएचसी में मरीजो का हाल जाना ओर मशीनों की देखरेख के बारे में भी जाना।वही मीनाक्षी भराला का बड़ा बयान भी सामने आया है उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी सीएचसी में एक मशीन खराब पड़ी है जिसे कम्पनी ठीक नहीं करा रही है इसलिए उस मशीन को हटा देना चाहिए।

उन्होंने कहा पिछली सरकारों में महिलाओं पर अत्याचार होते थे ओर महिलाओं को न्याय नहीं मिलता था इस सरकार में महिलाये आत्मनिर्भर बन रही है महिलाये बोलना जानती है ओर अब तो महिलाये वर्ल्ड कप लेकर आ रही हैं। हमारी सरकार में हम ही समस्याएं सुनने जाते है ओर निस्तारण कराते है पिछली सरकारों में आते थे ओर चाय पीकर चले जाते थे।










